News Vox India
खेती किसानी

सर्राफ पर गिरवी रखा सोना वापस न देने का आरोप, आईजी के आदेश पर मुकद्दमा दर्ज

शीशगढ़। इरशाद पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम चंदपुरा जदीद थाना मिलक जनपद रामपुर ने पुलिस महानिरीक्षक बरेली को बताया कि उन्होंने कस्बा शीशगढ़ निवासी सर्राफ नसीर अहमद की दुकान पर पांच वर्ष पूर्व 17 तोले 2 ग्राम वजन का सोना व 500 ग्राम चांदी 3 लाख 5 हजार रुपए में गिरवी रखी थी।
ग्रामीण का कहना है कि जब वह उक्त सर्राफ के पास अपना सोना वापस लेने गए तो सर्राफ ने ब्याज जमा करने को कहा। पीड़ित ग्रामीण ने ब्याज  का कुछ पैसा पहले जमा कर दिया था। वाकी का ब्याज  लेकर जब वह सर्राफ की दुकान पर लेकर गए तो सर्राफ ने और ज्यादा ब्याज  जमा करने को कहा, जमा न करने पर गिरवी रखा सोना व चांदी देने से मना कर दिया। ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने सर्राफ के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है।

Related posts

दबंगो ने ग्रामीण को पीटकर किया घायल

newsvoxindia

गांव के दबंग पर पीएम किसान निधि हड़पने का आरोप

newsvoxindia

हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से जाफरपुर बिजली घर की आपूर्ति  10 घण्टे से ठप

newsvoxindia

Leave a Comment