बहेड़ी। एक महिला ने कुछ लोगों पर खेत में जबरन मेढ डालकर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब वह अपने पति व परिवार के अन्य लोगों के साथ खेत पर पहुंची तो उक्त लोगों ने गाली गलोच करते हुए मारपीट की। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर पंचायत फरीदपुर थाना बहेड़ी के वार्ड नंबर 3 निवासी पूनम देवी पत्नी शिशुपाल का कहना है कि बीती 20 तारीख़ को समय करीब 5 बजे उसके ससुर नत्थू लाल की ज़मीन पर कौशल कुमार पुत्र नत्थू लाल व इफ्तिकार अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र अब्दुल रशीद निवासी सरैनी तिरकुनियाँ थाना अमरिया जिला पीलीभीत जवदस्ती खेत में मेढ़ डालकर कब्जा कर रहे थे।
पता लगने पर वह अपने पति व भाभी के साथ खेत पर पहुँच गई। वहां पहुँचने के बाद उसने व उसके पति और भाभी ने खेत में मेढ डालने से दोनो युवकों को रोका तो कौशल कुमार व इफ्तिकार अहमद ने उन्हें गन्दी गंदी गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कौशल कुमार व इफ्तिखार अहमद उर्फ गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।