शीशगढ़।पिता द्वारा मजबूरी में गिरवी रखी गईं पैतृक जमीन को पिता की मृत्यु के बाद छोटे भाई ने छुड़ाकर अवैध कब्जा कर लिया।बड़े भाई के विरोध करने पर आरोपी ने बड़े भाई को पीटकर घायल कर दिया। आई जी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
गाँव लहसोई निवासी जाकिर अली पुत्र लियाकत अली ने आई जी से शिकायत की थी कि उनके पिता ने मजबूरी में अपनी पैतृक जमीन को 40 हजार रुपए में गिरवी रख दिया था।एक जनवरी 2023 को पिता का निधन हो चुका है।पिता के निधन के बाद उनके छोटे भाई रियाज अहमद ने पिता द्वारा लिए गए 40 हजार रुपए अदा कर गिरवी जमीन को छुड़ाकर जमीन पर कब्जा कर तहेरे भाई रिजवान को बटाई पर दे दी।गिरवी जमीन के आधे 20 हजार रुपए भाई को देकर आधी जमीन मांगी तो आरोपी ने जमीन देने से इंकार कर दिया । विरोध पर लाठी से मारपीट की।शिकायत स्थानीय पुलिस से की गईं।मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।मजबूर होकर पीड़ित ने आई जी से शिकायत की, इसके बाद आई जी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी रिजवान अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।