News Vox India
खेती किसानी

पैतृक जमीन पर अवैध कब्जे के विरोध  में छोटे भाई ने की मारपीट,मुकदमा दर्ज

शीशगढ़।पिता द्वारा मजबूरी में गिरवी रखी गईं पैतृक जमीन को पिता की मृत्यु के बाद छोटे भाई ने छुड़ाकर अवैध कब्जा कर लिया।बड़े भाई के विरोध करने पर आरोपी ने बड़े भाई को पीटकर घायल कर दिया। आई जी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Advertisement

 

 

गाँव लहसोई निवासी जाकिर अली पुत्र लियाकत अली ने आई जी से शिकायत की थी कि उनके पिता ने मजबूरी में अपनी पैतृक जमीन को 40 हजार रुपए में गिरवी रख दिया था।एक जनवरी 2023 को पिता का निधन हो चुका है।पिता के निधन के बाद उनके छोटे भाई रियाज अहमद ने पिता द्वारा लिए गए 40 हजार रुपए अदा कर गिरवी जमीन को छुड़ाकर जमीन पर कब्जा कर तहेरे भाई रिजवान को बटाई पर दे दी।गिरवी जमीन के आधे 20 हजार रुपए भाई को देकर आधी जमीन मांगी तो  आरोपी  ने जमीन देने से इंकार कर दिया । विरोध पर लाठी से मारपीट की।शिकायत स्थानीय पुलिस से की गईं।मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।मजबूर होकर पीड़ित ने आई जी से शिकायत की, इसके बाद  आई जी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी रिजवान अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Related posts

फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कराने की माँग को किसानों ने सपा सांसद को सौंपा  ज्ञापन

newsvoxindia

जाने किस राशि के जातक का मंगलवार को कैसा रहेगा दिन, सभी जाने अपना दैनिक राशिफल

newsvoxindia

ठेका प्रथा की मार झेल रहे संविदा कर्मी, हड़ताल बनी पार्क महकमे के लिए मुसीबत,

newsvoxindia

Leave a Comment