देवरनियाँ। ब्लॉक दमखोदा की ग्राम पंचायत मुंडिया नवी बक्श में रोहनिया घाटगांव रोड पर आबादी से 100 मीटर की दूरी पर शराब भट्टी लगी हुई है । जहां से होकर अक्सर स्कूल के बच्चे गुजरते हैं । शराब पीने वाले अक्सर पढ़ने आने वाले बच्चों व बच्चियों को देखकर गंदी गंदी गाली गलौज करते हैं और गंदे इशारे भी करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि भट्टी मालिक सुबह पांच बजे से अवैध तरीके से शराब की बिक्री करते हैं व दिन में दस बजे के बाद वह वैध तरीके से शराब की बिक्री कर लोगों को शराब भट्टी के सामने रोड पर बैठा कर शराब पिलाते हैं । यहां से काफी मात्रा में लोग शराब पीते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह पांच बजे से दस तक भट्टी मलिक 70 रुपए वाला क्वार्टर 90 से 100 रुपए में बेचता हैं । व छुट्टी के दिन भी इसी तरह ब्लैक में शराब की बिक्री की जाती है। रोड पर अक्सर भीड़ लगी होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। मोटरसाइकिल सवार लोगों का इस रोड से निकलना दुसबार हो गया है ।
वहीं पढ़ने आने जाने वाले बच्चों को भी शराबियों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। जिसमें अक्सर लड़कियों को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। शराब की भट्टी को हटवाने को लेकर ग्राम पंचायत मुड़िया नबी बख्श, रोहनिया, घाटगांव व मनकापुर के ग्रामीणों ने मांग की है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंडलाआयुक्त, जिला अधिकारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को पत्र लिख शराब भट्टी हटवाने की मांग की है। पत्र लिखने वाले में मुंडिया नवी बक्श ग्राम प्रधान शाहिद, घटगांव ग्राम प्रधान डोरी लाल गंगवार, ग्राम प्रधान रोहनियां कपिल देव शर्मा, शीतल, रीना देवी, महेश कुमार, दीपचंद शर्मा, प्रदीप शर्मा, नीरज शर्मा, रोशन लाल, सूरज रस्तोगी, अंबा प्रसाद, आचार्य राजीव कुमार, मंगलसेन, रीत राम, प्रियांशु, नंदलाल, अकरम, उमाकांत, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दुर्गा प्रसाद शर्मा आदि रहे।