News Vox India
खेती किसानीनेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

रोड़ साइड ना देने पर किसान की गोली मारकर हत्या , हत्यारोपी गिरफ्तार 

 

बरेली : थाना हाफिजगंज क्षेत्र में  बीती रात एक व्यक्ति की रोड़ साइड मांगने के चलते  गोली मारके हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारा  साथियों के साथ फरार हो गया।  घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ एक हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।  बताया रहा है कि मृतक परमानन्द अपने गांव से अन्य लोगों के साथ गन्ना बैलगाड़ी में भरकर ओसवाल चीनी मिल जा रहा था।  इसी दौरान गांव से निकलते समय रास्ते में भउआ नगला निवासी पोथीराम का साइड देने को लेकर परमानन्द से विवाद हो गया।
पोथीराम गालीगलौज करने लगा तो नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। बाद में मौजूद लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया। बाद में पोथीराम ने रंजिश मानते हुए कुछ लोगों के साथ मिलकर उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। नौआ नगला गांव के  रहने मृतक के भाई  सत्यप्रकाश  ने मीडिया को बताया कि उनका भाई   गन्ने से भरा बैलगाड़ी  लेकर ओसवाल शुगर मिल के लिए जा रहे थे। तभी साइड देने को लेकर पोथीराम से विवाद हो गया।  इसी रंजिश में पोथीराम ने उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि एक किसान अपने भाई के साथ गन्ना लेकर बैलगाड़ी से रहा था , दूसरी ओर हत्यारोपी पोथीराम वह  अपनी बाइक से कही से आ रहा था। इसी दौरान रास्ता देने को लेकर दोनों में विवाद हुआ तो पोथीराम ने दारू के नशे में अपने घर से तमंचा लाकर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। इसकेस केस में तहरीर के आधार पर आरोपी को नामजद गया था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने नीट PG की 1456 सीटों पर दाखिले नहीं होने पर नाराजगी जताई।

newsvoxindia

नदी किनारे विधायक और सीडीओ ने किया योग,

newsvoxindia

किला नदी की ब्रिटिशकालीन पुरानी पुलिया 170 वर्ष बाद आई नए स्वरूप में,   देवेश आर्य के प्रयास लाये रंग 

newsvoxindia

Leave a Comment