बरेली। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत सहायक उद्यान निरीक्षक धवल कुमार गुप्ता एवं उद्यान सहायक नीरज कुमार ने संकर शाकभाजी/मसाला/पुष्प क्षेत्र विस्तार एवं एस0सी0पी0 योजनान्तर्गत इम्पैनल्ड कम्पनियों द्वारा आपूर्ति बीज जनपद के विभिन्न ग्रामों यथा- सिंगतरा, उदरा, भीकमपुर, मंगतपुर, कर्ठरा, मोहनपुर, भुड़वा, अनन्दीपुर, पतरासी, वहॉपुर, भिलईया एवं ऐंठपुरा आदि के कृषक नोनी राम, मनोहर लाल, उमा शंकर, महेन्द्र पाल, सत्य पाल, गनेशी देवी, शहिद रजा खां, नसीम खां, खेम करन, बाबू राम, मान सिंह, जगदीश कुमार आदि को शाकभाजी लौकी, तरोई, खीरा, टमाटर, शिमला मिर्च, करेला, प्याज एवं गेंदा के बीजों का निशुल्क वितरण किया।यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 12