बहेड़ी। बीती आठ जुलाई को बंजरिया रोड पर बसे गाँव गुरसौली निवासी किसान अहिबरन सिंह नारायन नगला की साप्ताहिक हाट से सब्जी खरीदने आए थे एक सांड़ के हमला कर देने से उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और फिर बरेली में इलाज कराया। बीती 12 जुलाई को घायल को भोजीपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया पर हालत में कोई सुधार न दिखने पर परिजन उसी दिन ऋषिकेश ले गये जहाँ बीते शनिवार को इलाज के दौरान अहिबरन सिंह की सांसें थम गयीं।
Advertisement
मृतक के भाई बृजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी देने के साथ साथ मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया गया है। घटना के बाद से पूरा गाँव स्तब्ध रह गया है। आवारा गौवंश के हमले से मौत की क्षेत्र में यह पहली घटना हुई है।