बरेली। आंवला में कुत्तों का आतंक है प्रत्येक दिन लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मोहब्बतगंज गोटिया के सलमान, ग्राम फुलासी के निवासी आरती और विजयपाल तथा कस्बे के मोहल्ला बजरिया के निवासी सहदुल ने बताया कुत्तों ने हमला कर दिया और घायल कर दिया। खेतों पर आते-जाते, रास्ते पर आते-जाते जंगली कुत्ते हमला कर देते हैं और घायल कर देते हैं।
Advertisement
आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट किशन सिंह ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज 42 लोगों को कुत्ते और बंदर काटे का टीका लगाया गया है। उन्होंने कहा प्रत्येक दिन 40 से अधिक रोगी कुत्तों और बंदरों के हमले से घायल होकर आ रहे हैं। इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। धीरे-धीरे कुत्ते और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।