बरेली । आंवला के भारतीय किसान यूनियन शंकर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को गौशाला में गायों की हो रही मौतों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम एन राम को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि अमरोहा जनपद के हसनपुर में कान्हा गौशाला में 6 महीने बाद फिर करीब 10 गायों की मौत और कई गाय जिंदगी और मौत के बीच दयनीय अवस्था में तड़प रही है।
इससे पूर्व में भी 16 जून को इसी गौशाला में कई गायों की मौत हो गई थी। दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था उसके बाद हंगामा मचा और प्रशासन ने हल्की फुल्की कार्रवाई करके पर्दा डालने का प्रयास किया था। परंतु फिर एक बार मामला सामने आया है। गायें मरने की अवस्था में तड़प रही है जिनकी आंखें भी कौवे नोच कर ले गए। हिंदू संगठन के पहुंचने से पहले ही गायों को दवा दिया गया तो वहीं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के साथलपुर गांव में भी गौशाला के अंदर इससे पहले सैकड़ो से अधिक गायों की मौत हो चुकी है। लगातार गायों की मौतों का सिलसिला जारी है।
उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, कल्याण सिंह, तनुज कुमार, ओमप्रकाश, उपेंद्र सिंह, विद्याराम आदि मौजूद रहे।