शीशगढ़। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने बताया कि जन समस्याओं को लेकर फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के वीडीओ को कई बार ज्ञापन दिए।लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ब्लॉक के वीडीओ किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।अब उन्होंने 18 जुलाई दिन सोमवार को ब्लॉक पर सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को समय 10:00 बजे पहुंचने का आवाहन किया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक पर एक विशाल किसान पंचायत होगी और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने कहा कि अधिकारी अपना रवैया बदल ले और किसानों के प्रति व्यवहार ठीक कर ले,आए दिन किसानों को प्रताड़ित करने की शिकायत आती हैं,किसानों पर अत्याचार व दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।, जब तक शरीर में रक्त का एक भी कतरा है, तब तक किसानों की लड़ाई पूरी ताकत लगन से लड़ी जाएगी।