बरेली। आंवला तहसील में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे किसानों की जन समस्याओं जैसे अवैध कब्जे, भ्रष्टाचार आदि को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम एन राम को सौंपा। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं जिसका लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकारी भूमि, तालाब, बंजर भूमि आदि पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग में भी भ्रष्टाचार व्याप्त है, अवैध सेंटर अल्ट्रासाउंड अस्पताल चल रहे हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं होती है। किसानों की फसलें जानवर नष्ट कर रहे हैं आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही निस्तारण नहीं किया गया तो संगठन के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल और प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष रघुवीर शाक्य, हरिशंकर, प्रभु दयाल, राजेंद्र माली, राम सिंह, रत्नेश देवी, मोतीराम, गोपाली आदि मौजूद रहे।