बरेली। आंवला में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के तहसील अध्यक्ष नत्थू लाल कश्यप के नेतृत्व में शुक्रवार को 1.30 बजे अपनी मांगों को लेकर एसडीएम एन राम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया आंवला अलीगंज क्षेत्र में बिजली किसानों को सुचारू रूप से नहीं मिल रही है। खतौनी में दर्ज त्रुटियों को तत्काल सही कराया जाए। छुटटा पशुओं से निजात दिलवाई जाए और ग्राम निसोई में आबादी के पास घूर पड़े होने से गंदगी व बीमारियां फैल रही है।
उसे तत्काल हटवाया जाए तथा पराबहाद्दीनपुर में ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया जाए आदि सहित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान रमेश पाल, चंद्रपाल, नत्थूलाल कश्यप, सुनील, रामसिंह, सियाराम, मोतीराम, रघुवीर शाक्य, हरिशंकर आदि मौजूद रहे।