मुमताज अली
बहेड़ी। टोल प्लाजा पर टोल फ्री करने की मांग को लेकर किसान संगठनो ने मुन्डिया मुकर्रमपुर स्थित टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया। किसानो के धरने पर बैठ जाने से टोल कर्मियों को हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने फोन करके पुलिस को बुला लिया। किसानो के धरना प्रदर्शन के समय वाहन बिना टोल दिए गुजरते रहे। किसानो ने हूंकार भरते हुए कहा कि जब तक टोल फ्री नही हो जाता उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
बुधवार को यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर मुन्डिया मुकर्रमपुर गांव के पास स्थित स्थित टोल प्लाजा पर टोल माफ कराने की मांग को लेकर किसान संगठनो ने जमकर प्रदर्शन किया। किसानो ने कहा कि वीआईपी को टोल माफ किया जाता जबकि हम किसान जो देश के अन्नदाता है उनसे मन मर्जी का टोल वसूला जाता है। किसानो ने कहा कि जब तक टोल पर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक किसानों के लिए टोल फ्री नही हो जाता। किसानो के प्रदर्शन के मद्देनज़र टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

फोटो 01 – टोल फ्री करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते किसान
टोल माफ करने की मांग को लेकर किसानों और टोल कर्मियांे के बीच तीखी नोकझोक भी हुई।
किसानो के प्रदर्शन के मद्देनज़र एसडीएम रत्निकाह श्रीवास्तव, सीओ अरुण कुमार , कोतवाल संजय तोमर ने टोल प्लाजा पर जाकर किसानो से बातचीत की। किसानो से बातचीत करने के बाद एसडीएम और सीओ की मौजदूगी में टोल मैनेजर सर्वेश शर्मा ने कहा किसान अपनी गाड़ियों के नंबर दें उसके हिसाब से किसानो का टोल फ्री कर दिया है। टोल माफ कराने के लिए अगर कोई फर्जी झंडा लगाकर गुजरता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी। टोल फ्री होने का आश्वासन मिलने के बाद किसाने ने अपना धरना समाप्त कर दिया। किसानो के प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा।