News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

किसानों की डीएम साहब से मिलने की इच्छा रही अधूरी , एडीएम सिटी ने लिया ज्ञापन

बरेली।  भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत से जुड़े किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को कलक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया । इस दौरान किसान डीएम बरेली से मिलने की जिद करते रहे । इस बीच  कई अधिकारी किसानों से मिलकर उन्हें अपना ज्ञापन देने के लिए निवेदन करते रहे पर किसान अपनी बात पर डटे रहे । डीएम रविन्द्र कुमार अपने कार्यालय और कोर्ट में बैठकर अपना जरूरी निपटाते रहे पर वह किसानों से मिलने नहीं आये।इस दौरान अधिकारी किसान नेताओं से मिलकर ज्ञापन देने को कहते रहे वहीं किसान नेता यह कहते रहे वह डीएम साहब से मिलकर ही अपना धरना खत्म करेंगे। इस तरह किसान डेढ़ घंटे से कलक्ट्रेट गेट पर डटे रहे।
किसानों की यह है समस्या
सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोकिलपुर गैरगैया में सहित कई गांवों की ओर जाने के लंबे समय से कोई रास्ता नहीं है। साथ ही किसान रोड़ की मांग को लेकर लंबे समय संघर्ष भी कर रहे है पर किसानों को इसके वाबजूद आजतक कोई हल नहीं मिल सका है। वही जानकार यह भी बताते है कि रोड़ मंजूर हो चुका है और उसका रास्ता भी मंजूर हो चुका है पर किसानों को यह रास्ता मंजूर नहीं है।किसानों ने यह भी  बताया कि आज हमारे एक किसान साथी जमील अहमद (55) की तबियत बिगड़ने पर हार्टअटैक पड़ने से मौत हो गई। किसानों ने यह भी कहा कि पहले हमारी रोड बनाने की मांग थी पर अब हमारी मांग म्रतक किसान को मुआवजा देने की भी मांग की है।
यहां यहां से पहुंचे किसान नेता
ग्रामीणों एवं किसानों को समर्थन देने के लिए किसान नेता जसवंतसिंह , अमरोहा , शाने आलम पाशा ,मुरादाबाद ,मोहम्मद राशिद हुसैन , संभल ,शादाब चौधरी , मेरठ  से शामिल होने प्रदर्शन में पहुंचे।

Related posts

आईसीएसआई ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को किया सम्मानित

newsvoxindia

ईद मुबारक: दरगाह प्रमुख  सज्जादानशीन अहसन मियां ने  देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद,

newsvoxindia

शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर वन मंत्री के भाई ने किया पौधारोपण,

newsvoxindia

Leave a Comment