News Vox India
खेती किसानी

आंवला कस्बे में रास्ते को लेकर हुआ विवाद, पालिका की टीम रोड डालने पहुंची परंतु होना पड़ा वापस

 

आंवला।  कस्बे के रामनगर रोड निवासी लल्लू राम प्रजापति ने बताया गली में निजी रास्ता है जिसमें सविता के दरवाजे पर गेट है इसी निजी रास्ते पर विपक्षी जबरन सीसी रोड डलवाना चाहते हैं और बताया उक्त रास्ता व दीवार का न्यायालय से यथा स्थिति रखने का आदेश है। वहीं पालिका की टीम रोड डालने पहुंची परंतु न्यायालय का आदेश और एसडीएम के आदेश के बाद टीम को वापस लौटना पड़ा। वहीं पालिका अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली का कहना है कि रास्ते का 70% कार्य हो गया है दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया परंतु वहां फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई तो एसडीएम के आदेश के बाद टीम को वापस बुला लिया गया। आगे जो भी न्यायालय का आदेश होगा उसी के हिसाब से कार्य किया जाएगा।

Related posts

एडवांस्ड वायरोलॉजिकल तकनीक पर हुई कार्यशाला,कई राज्यों से मास्टर्स हुए शामिल,

newsvoxindia

भरतौल में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ में प्रतिभाग करेंगे नोडल अधिकारी

newsvoxindia

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नगर पंचायत रिठौरा प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत,

newsvoxindia

Leave a Comment