आंवला। कस्बे के रामनगर रोड निवासी लल्लू राम प्रजापति ने बताया गली में निजी रास्ता है जिसमें सविता के दरवाजे पर गेट है इसी निजी रास्ते पर विपक्षी जबरन सीसी रोड डलवाना चाहते हैं और बताया उक्त रास्ता व दीवार का न्यायालय से यथा स्थिति रखने का आदेश है। वहीं पालिका की टीम रोड डालने पहुंची परंतु न्यायालय का आदेश और एसडीएम के आदेश के बाद टीम को वापस लौटना पड़ा। वहीं पालिका अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली का कहना है कि रास्ते का 70% कार्य हो गया है दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया परंतु वहां फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई तो एसडीएम के आदेश के बाद टीम को वापस बुला लिया गया। आगे जो भी न्यायालय का आदेश होगा उसी के हिसाब से कार्य किया जाएगा।