News Vox India
खेती किसानीशहर

खेत से उखेड़ दिए यूकेलिप्टस के पेड़ विरोध करने पर की मारपीट, तीन घायल

बरेली । थाना बिशारत गंज क्षेत्र के गांव ढ़कौरा निवासी रामोतार पुत्र राम भरोसे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।रामोतार ने बताया करीब एक वर्ष पूर्व अपने खेत में यूकेलिप्टिस के पेड़ लगाये थे जिससे बनवारी पुत्र मेहरवान नाराज हो गये और कहने लगे कि तुम्हारे खेत में लगे पेड़ की बजह से मेरे खेत की फसल नष्ट हो गई , तुम अपने सारे पेड़ उखाड़ दो, रामोतार ने अपने खेत के पेड़ नहीं उखेड़े तो बनवारी, मोहनलाल व बाबूराम पुत्रगण मेहरवान ने प्रार्थी के खेत के सारे  पेड़  एक जनवरी को उखाड़ दिये।
जब प्रार्थी ने इसकी शिकायत गाँव वालों व अन्य लोगों से कि तो इन लोगो ने इस बात की रंजिश मानते हुये अपने पुत्रों विवेक, विपिन व विकास पुत्रगण बाबूराम व कमलेश व नीलम पुत्री मोहन लाल, शिवानी पत्नी विपिन, रामा पत्नी बनवारी, भावना पुत्री बनवारी इन सभी लोगों ने प्रार्थी के घर में घुसकर प्रार्थी को मारना पीटना शुरु कर दिया तथा प्रार्थी की पुत्री अंजली के सिर पर डंडे से प्रहार किया जिससे उसके सिर पर खुली व गुम चोटे आयी तथा प्रार्थी की पत्नी के शरीर व हाथ पर गम्भीर चोट आयी तथा प्रार्थी के भी चोट आई है।
दबंगो ने जान से मारने की ढकी दी है। थाना बिशारत गंज पुलिस को 2 जनवरी को शिकायत की पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

कोल्हू से 50 लीटर डीजल चोरी करते दो चोर पकड़कर पुलिस को सौंपे

newsvoxindia

आज शनिदेव की पूजा से मिलेगी कृपा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान की अपील

newsvoxindia

Leave a Comment