देवरनियां। नगर पंचायत देवरनियां में कंपोजिट स्कूल को जाने वाले रास्ते पर फैली कीचड स्कूली बच्चों की परेशानी का सबक बनी हुई है। मंगलवार को स्कूल जाते वक्त बच्चे गिर गाए।मगर जिम्मेदारों के कानों पर जूं नहीं रेंगी है।बरेली-नैनीताल हाईवे किनारे स्थित कस्बा देवरनियां आए-दिन विकास को लेकर मुद्दे उठते रहते हैं। मगर वार्ड दो में एक रास्ते काफी समय से कीचड से भरा पडा है। यह रास्ता सरकारी कंपोजिट स्कूल को भी जाता है।
छोटे-छोटे बच्चे इसी रास्ते से होकर स्कूल आते-जाते हैं,मगर जिम्मेदार इस तरफ से मूंह फेरे हुए हैं,मगर उनकी इस अनदेखी का खामियाजा स्कूली बच्चों कोब उठाना पड रहा है। मंगलवार स्कूल जाते वक्त तीन बच्चे कीचड में गिरकर मामूली रूप से चुटैल भी हो गए।
सोशल मीडिया पर कीचड में गिरते बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिम्मेदारों पर सवाल उठने लगे हैं, मगर वह अपना रटारटाया जबाव दे कर पल्ला झाड रहे हैं।वहीं नगर वासियों का कहना है, कि जल्द रास्ते को ठीक नहीं किया गया, तो आन्दोलन होगा।
” कीचड की मुख्य वजह पानी निकासी न होना है। लोगों ने पानी निकासी बंद कर दी है,जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। सफाई कर्मचारी लगातार गंदगी दूर कराएगे,और बजट आने पर निर्माण कराया जाएगा।
— मोहम्मद कलीम अंसारी, चेयरमैन देवरनियां