बरेली। आंवला क्षेत्र में सियार का आंतक बंद नहीं हो रहा है लगातार लोगों पर हमला हो रहा है। क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में सियार ने दिन में ही हमला कर एक महिला सहित तीन लोगों को घायल कर दिया और एक भैंस एक बकरी पर भी हमला कर दिया। सरकारी एंबुलेंस घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंची जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एआर एस का टीका लगवाने के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
नूरपुर के भगवान दास ने बताया अपनी भैंस को नई कराने के लिए जा रहा था और रामवती पत्नी सेवाराम अपनी बकरी चराने जा रही थी तथा रमेश जंगल से अपनी बकरी लेकर घर आ रहा था तभी सियार ने तीनों पर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। भगवान दास ने बताया सियार ने एक भैंस को भी जख्मी कर दिया है और घायल रामवती की एक बकरी भी हमला कर ले गया। सियार के आंतक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
सूचना पर वन विभाग की टीम ग्राम नूरपुर पहुंची और सियार की खोजबीन शुरू की और टीम ने ग्रामीणों से अपील की कि खेत में बिना डंडे के न जाएं और झुंड बनाकर कई लोग मिलकर एक साथ जाएं। सतर्क रहने की अपील की है।