News Vox India
खेती किसानीशहर

आंवला में सियार का आंतक बंद नहीं हो रहा है, नूरपुर में भैंस बकरी सहित तीन लोगों को बनाया निशाना किया घायल

बरेली। आंवला क्षेत्र में सियार का आंतक बंद नहीं हो रहा है लगातार लोगों पर हमला हो रहा है। क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में सियार ने दिन में ही हमला कर एक महिला सहित तीन लोगों को घायल कर दिया और एक भैंस एक बकरी पर भी हमला कर दिया। सरकारी एंबुलेंस घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंची जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एआर एस का टीका लगवाने के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Advertisement

 

 

 

नूरपुर के भगवान दास ने बताया अपनी भैंस को नई कराने के लिए जा रहा था और रामवती पत्नी सेवाराम अपनी बकरी चराने जा रही थी तथा रमेश जंगल से अपनी बकरी लेकर घर आ रहा था तभी सियार ने तीनों पर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। भगवान दास ने बताया सियार ने एक भैंस को भी जख्मी कर दिया है और घायल रामवती की एक बकरी भी हमला कर ले गया। सियार के आंतक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

 

 

 

सूचना पर वन विभाग की टीम ग्राम नूरपुर पहुंची और सियार की खोजबीन शुरू की और टीम ने ग्रामीणों से अपील की कि खेत में बिना डंडे के न जाएं और झुंड बनाकर कई लोग मिलकर एक साथ जाएं। सतर्क रहने की अपील की है।

Related posts

शीशगढ़ में  पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च ,लोगों को भय मुक्त वोट करने का दिया सन्देश 

newsvoxindia

जानिए दिवाली का त्यौहार किस राशि के जातक के लिए होने जा रहा खास ,

newsvoxindia

संदिग्ध परिस्थितियों में एमईएस कर्मी की मौत ,परिजनों ने जताया हत्या का शक

newsvoxindia

Leave a Comment