बरेली । आंवला तहसील क्षेत्र के गांव परा बहाउद्दीन निवासी हरिशंकर ने एसडीएम आंवला को दी शिकायत में बताया 31 जुलाई 2024 को तहसील आंवला द्वारा विपक्षियों को जगह पर अवैध कब्जा करने का दोषी करार देते हुए 6063 रुपए का जुर्माना लगाया गया है और इसके बाद लगभग 8 महीने बीत जाने के बाद भी अधिकारियों द्वारा विपक्षीगणों का अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया है।
Advertisement
8 महीने से लगातार तहसील के चक्कर काट रहा हूं। उसने आरोप लगाया कि अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। पीड़ित ने बताया विपक्षीगणों का अवैध कब्जा तत्काल हटाया जाना अति आवश्यक है। उसने उक्त मामले में अधिकारियों की भूमिका की जांच कराने और तत्काल अवैध कब्ज़ा हटाए जाने की मांग की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 23