News Vox India
खेती किसानीशहर

गवर्नर आनंदीबेन ने बरेली के प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित 

बरेली। प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 16 फरवरी से दिनांक 20 फरवरी, 2023 तक राजभवन प्रांगण, लखनऊ में किया जा रहा है। उक्त प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में जनपद के प्रगतिशील कृषक श्री लोक राज मौर्य पुत्र श्री हरिपाल मौर्य, निवासी ग्राम राजपुर कलॉ, तहसील ऑवला, जनपद  बरेली को आज दिनांक 17 फरवरी, 2023 पॉली हाउस में उत्पादित रंगीन शिमला मिर्च की खेती को महामहिम राज्यपाल  आनन्दीबेन पटेल,  सीएम   योगी आदित्यनाथ एवं  दिनेश प्रताप सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात के द्वारा सम्मानित किया गया।

 

बरेली जनपद के प्रगतिशील कृषक लोकराज मौर्य को सम्मानित किये जाने पर जिलाधिकारी  शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उप निदेशक उद्यान, बरेली मण्डल एवं जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रसन्ता व्यक्त की गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।   यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने  मीडिया को दी।

Related posts

एक्टिंग नहीं करूंगी तो जिंदगीभर दुखी रहूंगी: जान्हवी

newsvoxindia

एनजीओ ने एसपी अशोक शुक्ला को किया सम्मानित , यह  थी वजह 

newsvoxindia

मुस्लिम समाज ने कांवड़ियों का  फूल वर्षा के साथ किया स्वागत ,

newsvoxindia

Leave a Comment