News Vox India
खेती किसानीशहर

तमंचे से दबंग ने किया फायर, मुकदमा दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।खेत की मेड़ पर लगी यू के लिप्टिस की जड़े युवक मशीन से निकलवा रहा था।गांव का ही दबंग गाली गलौज करने लगा।विरोध करने पर तमंचे से फायर कर दिया।जेसीबी मशीन की आड़ लेकर युवक ने बचाई अपनी जान। अन्य लोगों के आने पर दबंग धमका कर चला गया।पीड़ित ने थाने में पहुंचकर दबंग के खिलाफ तहरीर दी।

Advertisement

 

 

 

पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फतेहगंज पूर्वी के गांव नगला जसी के शैलेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया मंगलवार शाम को अपने खेत की मेड़ पर लगी यूके लिप्टस की जड़े जेसीबी मशीन की मदद से निकलवा रहा था।इसी दौरान गांव का दबंग आकर गाली गलौज करने लगा।

 

 

आरोप है विरोध करने पर दबंग ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया।मशीन की आड़ लेकर युवक ने बमुश्किल जान बचाई।आरोप है घटना का वीडियो का मोबाइल भी दबंग ने तोड़कर तहस-नहस कर दिया।युवक के अन्य साथी आ जाने पर दबंग धमका कर चला गया।पीड़ित ने थाने में पहुंचकर दबंग के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस ने आरोपी कमलकांत और भोलू के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

पत्नी के चाल चलन से परेशान होकर पति ने पत्नी का गला रेतकर की थी हत्या , ssp ने घटना का खुलासा किया ,

newsvoxindia

आयुर्वेद दिवस पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों एवं स्टाफ ने निकाली गई बाइक रैली ,

newsvoxindia

महिला ने  दुष्कर्म करने का  लगाया आरोप, पुलिस से की शिकायत

newsvoxindia

Leave a Comment