आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन धैर्यशीलता बनाकर रखें समझदारी से ही प्रयासों में सफलता मिलेगी माता-पिता से सलाह करें, अपने कार्य को लेकर।
वृष, आज के दिन सुकून और आनंद महसूस होगा। नए तरीके से किया गया कार्य आपको आर्थिक लाभ दिला सकता है।
मिथुन, आज के दिन आपके मन मुताबिक कार्य होंगे ।आपको उन लोगों से बचकर रहना है जो आपसे उधार मांगते हैं।
कर्क, आज के दिन सकारात्मक सोच बनाकर रखें। व्यापार में कुछ अधिक परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी। दौड़ भाग अधिक हो सकती है।
सिंह, आज के दिन मन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा ।मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है ।व्यापार में नए तरीके से आर्थिक लाभ हो सकता है।
कन्या, आज के दिन क्रोध से बचने का प्रयास करें अपने घर के बड़ों से सलाह करके अपने कार्य में आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
तुला, आज के दिन अपने कार्य को सावधानी पूर्वक करें ।योजना तहत करें विवादित कार्य से दूर रहे।आत्मविश्वास मजबूत करें।
वृश्चिक, आज के दिन गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छा दिन नहीं है। सावधानी बनाकर रखें चलने फिरने में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।
धनु, आज के ही दिन मदिरा का सेवन जो लोग करते हैं वह छोड़ दें अन्यथा उनके कार्य और व्यापार पर इसका बुरा प्रभाव पड़ने वाला है।
मकर, आज के दिन घर पर तनाव का माहौल रहेगा ।फिजूल लेने देने के कार्य से बचने का प्रयास करें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
कुंभ, आज के दिन मित्रों के सहयोग से किसी खास व्यक्ति से भेंट होगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा व्यापार में लाभ प्राप्त होगा।
मीन, आज के दिन विरोधियों से सावधान रहें मानसिक तनाव से बचने का प्रयास करें ।अन्यथा स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
मार्गशीर्ष मास
शुक्ल पक्ष:
हेमंत ऋतु
13 दिसंबर 2024
दिन शुक्रवार
त्रयोदशी तिथि
राहुकाल प्रातः 10:30 बजे से 12:00 बजे तक
लाभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 बजे तक
अमृत चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 12:00 बजे से 1:30 बजे तक