ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन अपने कार्यों में अधिक मेहनत करने से ही लाभ प्राप्त होगा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
वृष, आज के दिन आपके अनुकूल कार्य होंगे मित्रों का सहयोग मिलेगा व्यापार में लाभ होगा।
मिथुन, आज के दिन जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा व्यापार में लाभ होगा स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा।
कर्क, आज के दिन ऑफिस में जिम्मेदारी अधिक मिल सकती है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी माता-पिता का सहयोग मिलेगा।
सिंह, आज के दिन परिवार का सहयोग मिलेगा आत्म विश्वास में वृद्धि होगी व्यापार में लाभ होगा।
कन्या, आज के दिन कोर्ट कचहरी के मामले में लाभ होगा लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे मानसिक तनाव बढ़ सकता है।
तुला, आज के दिन रूके हुए कार्यों में लाभ होगा मानसिक तनाव से बचे स्वास्थ्य अच्छा रहेगा व्यापार में रिक्वेस्ट की आवश्यकता है।
वृश्चिक, आज के दिन व्यक्तिगत संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकता है ऑफिस में जिम्मेदारी अधिक बढ़ सकती है स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
धनु, आज के दिन संतान पक्ष से खुशखबरी सुनने को मिल सकती है स्वास्थ्य संबंधित लाभ होगा बाहर जाने का योग है।
मकर, आज के दिन उथल-पुथल मची रहेगी मानसिक तनाव से बचे आत्म बल कमजोर हो सकता है सावधान रहे।
कुंभ, आज के दिन मित्रों का सहयोग मिलेगा व्यापार में लाभ होगा शिक्षा क्षेत्र में लाभ हो सकता है
मीन, आज के दिन नौकरी में उन्नति हो सकती है राजनीतिक मामलों में लाभ होगा विवादित कार्यों से दूर रहे।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
पौष मास
कृष्ण पक्ष:
हेमंत ऋतु
20 दिसंबर 2024
दिन शुक्रवार
पंचमी तिथि मघा नक्षत्र
राहुकाल प्रातः 10:30 बजे से 12:00 बजेतक
लाभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 बजे तक
अमृत चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 12:00 बजे से 1:30 तक