गली खोद पाइप लाइन डालकर भूल गया ठेकेदार, जनता परेशान

SHARE:

शीशगढ़। हर घर नल,हर घर जल के अंतर्गत नगर पंचायत शीशगढ़ में जल निगम के ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन विछाने का कार्य किया जा रहा है। कस्बे के अधिकांश गलियों को खोदने के बाद पाइप डालकर ठेकेदार खुद ही गलियों की मरम्मत कराना ही भूल गया है। जिससे कस्बा वासियों का निकलना दूभर बना हुआ है।

 

 

पूर्व सभासद तनवीर अहमद ने बताया कि उनके घर के सामने गली लगभग एक माह से खुदी पड़ी है, जिसमे पाइप लाइन भी पड़ चुकी है लेकिन ठेकेदार ने अभी तक गली की मरम्मत करने की जहमत नही उठाई है।उधर चेयरमैन पति ज़ाहिद हुसैन (हाजी गुड्डू )ने बताया कि वह जे ई से बात कर जल्द इन टूटी गलियों की मरम्मत करवाएंगे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!