News Vox India
खेती किसानीशहर

गली खोद पाइप लाइन डालकर भूल गया ठेकेदार, जनता परेशान

शीशगढ़। हर घर नल,हर घर जल के अंतर्गत नगर पंचायत शीशगढ़ में जल निगम के ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन विछाने का कार्य किया जा रहा है। कस्बे के अधिकांश गलियों को खोदने के बाद पाइप डालकर ठेकेदार खुद ही गलियों की मरम्मत कराना ही भूल गया है। जिससे कस्बा वासियों का निकलना दूभर बना हुआ है।

Advertisement

 

 

पूर्व सभासद तनवीर अहमद ने बताया कि उनके घर के सामने गली लगभग एक माह से खुदी पड़ी है, जिसमे पाइप लाइन भी पड़ चुकी है लेकिन ठेकेदार ने अभी तक गली की मरम्मत करने की जहमत नही उठाई है।उधर चेयरमैन पति ज़ाहिद हुसैन (हाजी गुड्डू )ने बताया कि वह जे ई से बात कर जल्द इन टूटी गलियों की मरम्मत करवाएंगे।

 

Related posts

आंवला सीएचसी पर रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

newsvoxindia

2024 का चुनाव बैलट पेपर से हो : सुनीता गंगवार 

newsvoxindia

जुमे की नमाज  में मुल्क व आवाम की सलामती के लिये हुई ख़ुसूसी दुआ

newsvoxindia

Leave a Comment