News Vox India
खेती किसानीराजनीतिशहर

पांच घंटे बाधित रहेगी देवरनियां समेत सौ गांवों की बिजली

 

देवरनियां। वृहस्पतिवार चौदहा नवम्बर को देवरनियां कस्बा समेत सौ से ज्यादा गांवो की बिजली आपूर्ति पांच घंटे ठप रहेगी।‌ बिजली अफसरों ने इस बाबत जनता को‌ सूचना कर दी है।

 

33/11 केवीए बिजलीघर देवरनियां में वृहस्पतिवार को पैनल का अनुरक्षण के कार्य के कारण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी देते हुए एसडीओ आनन्द बाबू ने बताया कि चौदहा नवम्बर वृहस्पतिवार को ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक देवरनियां बिजलीघर में 33 केवीए लाइन, पावर परिवर्तकों और पैनल का अनुरक्षण का कार्य होगा जिस कारण देवरनियां बिजलीघर से आपूर्ति होने वाली नगर पंचायत देवरनियां समेत सौ गांवों की बिजली आपूर्ति ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस वजह से होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

Related posts

बारावफात में बहेड़ी पुलिस की सूझबूझ से निपटा मामला

newsvoxindia

व्यवसायी के बेटे शोहम टिबड़ेवाल  बने आईएएस , 

newsvoxindia

सुबह की बड़ी खबर ।।नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दो की मौत

newsvoxindia

Leave a Comment