News Vox India
खेती किसानीशहर

 बिशारतगंज में भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर पिता ने एसडीएम से की शिकायत

 

आंवला। आंवला तहसील पर बरेली के 109 सिविल लाइंस निवासी पीड़िता रूमाना ने एसडीएम एन राम को दिए शिकायती पत्र में बताया मुझे स्वर्गीय मुसर्रत नबी खान द्वारा चल अचल संपत्ति की रजिस्टर्ड वसीयत प्राप्त है जोकि 1 अक्टूबर 2018 को की गई थी जिसमें कस्बा बिशारतगंज में स्थित पुरानी बाजार में 5 बीघा भूमि है, जिसमें बाजार लगती है।

 

 

आरोप है बाजार के ठेकेदार की सह पर एक सर्राफा व्यापारी ने बुनियाद खुदवाना शुरू कर दी। सूचना मिलने पर मैंने रुकवाने का प्रयास करते हुए पुलिस बल की सहायता ली और कार्य रुकवा दिया। इसी में अन्य दो दबंग व्यक्ति हैं जिसमें एक ने लगभग 100 गज से ऊपर भूमि पर कब्जा कर अस्पताल बनवा रखा है और मानक व कागजी कार्यवाही में भी पूर्ण नहीं है ।और सभी ने मिलकर मेरे ऊपर कातलाना हमला कराया था। उस समय लोगों ने फैसला करवा दिया परंतु बीते रोज 12 जून को उक्त सहित तीन लोगों ने अवैध निर्माण को करवाना शुरू कर दिया। आरोप है कि विपक्षी जान से मार कर संपत्ति पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं पीड़िता ने अवैध निर्माण कार्य रुकवाने और कठोर कार्रवाई करने की एसडीए

Related posts

मन पर ‘बागवानी’ प्रभाव: आपके मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में मदद करता है,

newsvoxindia

 मोहनपुर में कूड़ा डालने के विवाद में मारपीट , पुलिस ने लिखा मुकदमा

newsvoxindia

गायक KK के निधन पर PM मोदी सहित इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

newsvoxindia

Leave a Comment