News Vox India
खेती किसानीशहर

खरीफ की फसलों का बीमा कराने वाले किसान यहां करें संपर्क ,

फसल बीमा से किसानों को मिल सकती है राहत !

बरेली।  जिले में दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण खरीफ की विभिन्न फसलों विशेषकर धान की फसल में हानि होने तथा उपज में कमी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । इस सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी ने  बरेली के कृषक भाइयों से अपील की है कि जिन कृषक भाइयों द्वारा इस वर्ष (2022-23) खरीफ की फसलों का बीमा कराया गया है, वह किसान भाई अपनी फसल में हुए नुकसान की सूचना लिखित रूप में जनपद की बीमा कम्पनी (इफ्को टोक्यो) के प्रतिनिधि या कृषि विभाग के विकास खण्ड, तहसील स्तरीय एवं जिला स्तरीय किसी भी कार्यालय में तत्काल 72 घंटे के भीतर उपलब्ध करा दें। उन्होंने  यह भी कहा कि किसान भाई बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंबर 18001035490 पर कॉल करके भी अपनी फसल के नुकसान की सूचना दे सकते हैं। कृषि विभाग के कार्यालयों में या टोल फ्री नंबर सूचना देने के पश्चात फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा कृषि विभाग के कर्मचारियों के साथ सर्वेक्षण कार्य कराकर वास्तविक नुकसान (क्षति) का आंकलन कराया जाएगा

Related posts

किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म , पुलिस ने लिखा मुकदमा ,

newsvoxindia

होली पर खाये शुगर फ्री गुजिया और लड्डू , नहीं जाना पड़ेगा डॉक्टर के पास 

newsvoxindia

नवागत जुडिशल मजिस्ट्रेट विजय शंकर गौतम का बहेड़ी पहुंचने पर जोरदार स्वागत ,

newsvoxindia

Leave a Comment