बरेली : भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने आज बरेली कलक्ट्रेट पर प्रदर्शनकर आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजने के साथ गन्ना किसानों का चीनी मिल पर बकाया भुगतान दिलाने के लिए सीएम योगी एवं महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम को सौंपा। इस मौके पर किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दे रहा है। उनकी मांग है कि प्रशासन आवारा पशुओं को पकड़कर उनके गौशालाओं को भेजे। वहीं किसानों ने सांड के हमले में ग्रामीणों के मारे जाने पर भी चिंता जताई।
किसान यूनियन के नेताओं ने यू डायस 2024-25 के लिए स्टूडेंट प्रोफाइल के डाटा को प्रमोट नहीं होने पर अपनी नाराजगी जताई । ज्ञापन लेने में देरी होने पर किसान कलक्ट्रेट परिसर में जमीन पर बैठ गए और अपनी नाराजगी जताने लगे । इस बीच एलआईयू कर्मी द्वारा एसीएम को सूचना दी वह कोर्ट को छोड़कर तुरंत किसानों से मिलने पहुंचे इसके बाद किसानों गुस्सा शांत हुआ।
किसान यूनियन के नेताओं ने यह भी बताया कि यू डायस 2024-25 के लिए स्टूडेंट प्रोफाइल के डाटा को प्रमोट नहीं होने पर अपनी नाराजगी जताई। और प्रशासन से इस काम में तेजी लाने को भी कहा।किसानों ने यह कहा कि। उनकी मांग है कि विद्यालय के अध्यापक स्टूडेंट प्रोफाइल से जुड़ा काम जल्दी से निपटाए। जल्द उनकी मांगे पूर्ण नहीं हुई तो वह धरने प्रदर्शन के लिए एक बार फिर बाध्य होंगे।