बरेली। किसान एकता संघ ने उत्तराखंड के बैराज से पानी छोड़ने और भारी बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान होने पर सरकार से मुआवजा देने की सरकार से मांग की है। इस संबंध में किसानों ने सीएम योगी को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। इस मौके पर किसान नेताओं ने उपजिलाधिकारी को बताया कि बरेली जिले के किसानों की फसलों एवं गांवों में अधिक वर्षा एवं पहाड़ों से छोड़े गए अधिक पानी के कारण गांवों में भारी नुकसान हुआ है। कच्चे मकान ढह गए हैं। मवेशियों की भी हानि हुई है। साथ ही किसानों की पूरी फैसले बर्बाद हो चुकी है।
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रवि नागर ने बताया कि आज किसान एकता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने तमाम किसानों के साथ एसडीएम सदर को मुख्यमंत्री योगी को अपनी मांगो के समर्थन में ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन ज्ञापन के माध्यम यह मांग करता है की शीघ्र से शीघ्र ऐसे गांव का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए। जिससे किसानों के हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।अन्यथा किसान एकता संघ मजबूरन आंदोलन के रास्ते पर जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 20