News Vox India
खेती किसानीशहर

सीडीओ  की अध्यक्षता में किसान दिवस हुआ सम्पन्न, कृषकों की शिकायतों के निस्तारण के लिए दिये निर्देश

बरेली। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में आज किसान दिवस विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ।उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस की कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया एवं कृषकों को फसल बीमा 31 जुलाई 2024 से पूर्व कराने के लिये अनुरोध भी किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में इफको टोकियो कंपनी फसल बीमा के लिये चयनित है तथा कृषक अपनी फसल का बीमा कराने के उपरान्त जमा की गयी धनराशि की रसीद अपने पास सुरक्षित रखें।
वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ0 आर0एल0 सागर द्वारा कृषि से सम्बन्धित नवीन तकनीकी खेती के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कृषकों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी।कृषकों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखे गये, कृषक एम0पी0 सिंह द्वारा टंकी की समस्या रखी, कृषक राकेश गंगवार द्वारा जिला गन्ना समिति की बैठक कराये जाने, कृषक यामीन मलिक द्वारा बंदरों के कारण फसल बर्बादी एवं इसके समाधान हेतु अनुरोध किया गया।
कृषकों द्वारा आवारा छुट्टा पशुओं की समस्या रखी गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।किसान दिवस में कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग, जनपद के प्रगतिशील कृषक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने वाले युवक के खिलाफ  मुकदमा दर्ज , 

newsvoxindia

वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता जुटे ,  प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में की भागीदारी 

newsvoxindia

मेले में नकली नोट चला रहे दो युवक गिरफ्तार, ₹ 26300 बरामद,

newsvoxindia

Leave a Comment