शीशगढ़।किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष जयदीप सिंह बरार के नेतृत्व में किसानों ने कारसेवा से बनाए गए कच्चे बांध पर वारदौली किसान विजय दिवस मनाया।जिसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया।और कहा गया वारदौली किसान दिवस पटेल जी के नेतृत्व में अंग्रेजो के विरुद्ध लड़े गए किसान आन्दोलन की सफल समाप्ति का दिन है।
Advertisement
इसी दिन वारदौली की किसान महिलाओ ने भी बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि दी।और पटेल जी उसी दिन से सरदार पटेल कहलाए।इस मौके पर किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार,डॉ.ध्रुव सिंह,रमेश सिंह,गजराज सिंह,विजयपाल सिंह,इंद्र सिंह,महेन्द्र सिंह,सतेंद्र सिंह,वेदप्रकाश कश्यप आदि किसान मौजूद रहे।