आंवला। क्षेत्र के गांव मनोना निवासी भूपेंद्र कुमार गुप्ता तहसील पर किसी काम से आए थे। वह तहसील परिसर में अपनी साइकिल खड़ी करके काम करवाने चले गए जब वापस आए तो वहां साइकिल मौजूद नहीं थी। काफी खोजबीन की इधर-उधर पता किया परंतु साइकिल का कोई सुराग नहीं लग सका। उसने एसडीएम को भी लिखित शिकायत दी है। यहां बता दें पूर्व में भी कई साइकिलें और बाइकें तहसील परिसर से चोरी हो चुकी हैं परंतु किसी ने भी आज तक कोई ध्यान नहीं दिया है। पीड़ित कैमरे में वीडियो फुटेज देखने के लिए पूरे दिन तहसील पर भटकता रहा परंतु किसी भी तहसील कर्मचारियों ने उसे कैमरे की फुटेज तक नहीं दिखाई। चोरों को अधिकारियों का भी खौफ नहीं है।