सिरौली। मनरेगा योजना से काम कर रहे रोजगार सेवक को ग्राम प्रधान ने जाति सूचक गालियां देते हुए मजदूरों को धमका कर कार्य बंद करा दिया। इससे आक्रोशित मजदूरों ने शनिवार को थाना सिरौली पहुंचकर प्रधान पर कार्रवाई करने की मांग की। थाना सिरौली क्षेत्र के गांव अटा फंदापुर के रहने वाले ज्ञानदेव सागर शहबाजपुर ग्राम पंचायत पर रोजगार सेवक है। चार दिन से रोजगार सेवक साहबाजपुर के मनरेगा मजदूर दिल्ली मुंबई काम करते हैं क्योंकि वहां मजदूरी अधिक मिलती है। गांव के कुछ मजदूरों को काम करने के लिए कह रहे थे लेकिन कोई काम करने नहीं गया।
वीडियो के काम करने के निर्देश पर रोजगार सेवक ने आसपास गांव में मनरेगा मजदूर लाकर शनिवार को काम शुरू कर दिया। करीब दो घंटे कम होने पर वहां ग्राम प्रधान पहुंच गए। आरोप है की रोजगार सेवक एवं लेबर को सीधे जाति सूचक गालियां देते हुए धमकाने लगे और मारपीट करने पर आमादा हो गई। आरोप यह भी है कि प्रधान ने धमका कर काम बंद कर दिया जिसके बाद गुस्साए मजदूरों और रोजगार सेवक भारी संख्या में थाना सिरौली पहुंच गए और प्रधान पर कार्रवाई करने के लिए नारेबाजी करने लगे।इंस्पेक्टर लव सिरोही ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।