News Vox India
खेती किसानी

ठंडी हवा के चलते नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी ने अलाव लगवाये

देवरनियाँ । ठंडी हवा के चलते हुई कड़ाके की ठंड रहने से आज नगर पंचायत देवरनियाँ में अधिशासी अधिकारी आंकित गंगवार के आदेश पर चेरमैन कलीम अंसारी ने आज दिन सोमवार से दस अलाव लवाये । अगले दिन पूरे नगर पंचायत में कम से कम सौ अलाव लगातार लगाये जायेगे ।

 

दिनेश कुमार सफाई नाईक ने बताया कि आज से दस अलाव जलाए गए हैं । देवरनियाँ रेलवे स्टेशन , विद्युत उपकेन्द्र , गुनहा रोड तिहार पर आगे मस्जिद , आसरा आवास प्रयागण में, सहावाद मोहल्ला वाल्मीक वस्ती , वालाजी किनारा स्टोर, रेलवे फाटक मुडिया रोड , कोतवाली गेट आदि स्थानों पर अलाव लगवाये । जिससे अलाव जलने से आस पास के दुकानदारों राहगिरों को राहत मिली है ।

Related posts

बहेड़ी पहुंचकर सीएम धामी ने निजी कार्यक्रम में की शिरकत,

newsvoxindia

आंवला तहसील गेट पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की हुई मासिक पंचायत ,तहसीलदार को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

newsvoxindia

रिश्वत लेते हुए  लेखपाल का वीडियो वायरल होने के मामले पर डीएम ने किया निलम्बित

newsvoxindia

Leave a Comment