News Vox India
खेती किसानीशहर

नीलगाय के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, मौत

भोजीपुरा।एक नीलगाय के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से घायल बच्चे की रात में ही मौत हो गई। यदि रात में ही उपचार मिल जाता तो बच्चे की जान बच सकती थी। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान व कर्मपुर ठाकुरान के बीच जंगल में रविवार की शाम कुत्तों के झुंड ने नीलगाय के बच्चे पर हमला कर दिया। जैसे तैसे ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाया।

Advertisement

 

 

गो रक्षकों और वन विभाग के अधिकारियों को मोबाइल से काल कर घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की टीम रात में दस बजे पहूंची।तब तक कुत्तों के हमले से घायल नीलगाय के बच्चे ने किसी समय दम तोड़ दिया।जब वन विभाग की टीम ग्रामीणों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो टीम को नीलगाय का बच्चा सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला।

 

 

ग्रामीणों का आरोप है कि टीम समय पर आ जाती और नीलगाय के बच्चे को उपचार मिल जाता तो जान बच सकती थी। लेकिन टीम सूचना के करीब तीन घंटे में पहुंची।वन विभाग की टीम मृत बच्चे को जिला अस्पताल ले गई। फारेस्ट गार्ड शुभम प्रताप सिंह ने बताया नीलगाय के बच्चे का पोस्टमार्टम कराने के बाद जंगल में दफन करवा दिया गया।

Related posts

नाथ नगरी में पीएम मोदी रोड़ शो करके विपक्षियों पर साधेंगे निशाना 

newsvoxindia

नए  छात्र-छात्राओं का कुमकुम, अक्षत लगाकर  स्वागत , 

newsvoxindia

घर में सो रहा मासूम हुआ लापता जांच में जुटी पुलिस

newsvoxindia

Leave a Comment