बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बरेली की नगर पंचायत मीरगंज द्वारा संचालित कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय गौशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित पायी गयी तथा गायों के लिए हरे चारे व जियो टैगिंग की उचित व्यवस्था मिली। गौशाला में गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने व जूट का बोरा आदि लगाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने गायों को गुड़ भी खिलाया।निरीक्षण के समय गौशाला में बंद बायोगैस प्लांट को संचालित करने के निर्देश दिये गये।निरीक्षण के समय एस0पी0 सिटी मानुष पारीक सहित सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।