देवरनिया । कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुर रेलवे फाटक के पास एक बुजुर्ग का शव सड़क किनारे खन्ती में भरे पानी में पड़ा देख लोगों में दहशत फैल गई । किसी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने क्षेत्र के प्रधानों को शव का फोटो भेज कर शिनाख्त कराया तो पता चला कि चुपकिया निवासी रामसेवक पुत्र शिवदयाल उम्र लगभग 62 रूप में पहचान हुई । मृत्यक रामसेवक काफी समय से शराब के आदि थे । कल दोपहर में कोतवाली क्षेत्र के ही ठिरिया जशोदा में अपनी पुत्री कविता के यहां दिनवार में शामिल होने गए थे । वहीं उन्होंने शराब पीकर घर वापस आ रहे थे। शव के पास शराब का एक पब्बा भी पड़ा था । वापस आते हुए रात्रि लगभग 8:30 बजे रेलवे फाटक के पास भी उन्हें शराब पीते कुछ लोगों ने देखा था । सुबह उनकी शव पानी में पड़ा मिला ।जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने पंचना भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।