News Vox India
खेती किसानीशहर

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

 

मीरगंज। बीती रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार, थाना मीरगंज के गांव दियोसास निवासी 25 वर्षीय वीरेंद्र गंगवार बुधवार शाम को बाइक से अपनी बहन के गांव फरीदापुर किसी काम से जा रहे थे। फतेहगंज पश्चिमी-भोजीपुरा रोड पर गांव सफरी के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण वीरेंद्र बाइक समेत खाई में जा गिरे। सीने में गहरी चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए।काफी समय तक खाई में पड़े रहने के बाद एक ग्रामीण ने उन्हें देखा और उनके मोबाइल से परिवार को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और वीरेंद्र को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।वीरेंद्र की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया। उनकी पत्नी राजरानी का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार बेसुध हो रही हैं। वीरेंद्र की शादी दो साल पहले स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा निवासी राजरानी से हुई थी। दोनों का अभी कोई बच्चा नहीं था। वीरेंद्र अपने दो भाइयों में सबसे छोटे थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Related posts

थिएटर फेस्टिवल में एकलव्य थिएटर के नाटक ‘किस्मत पैलेस’ का मंचन

newsvoxindia

हाईवे पर महिला से तमंचे के बल पर बैग छीना, नवागत प्रभारी निरीक्षक के छूटे पसीने

newsvoxindia

उगनपुर और सिंगोथी में मिले युवकों के शव,मचा हड़कंप,

newsvoxindia

Leave a Comment