बरेली । फतेहगंज पश्चिमी के टियोलिया में शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक बुजुर्ग की मौत हो गई । मरने वाले व्यक्ति के गले पर चोट के निशान मिले है जिससे आशंका इस बात की जा रही है बुजुर्ग के साथ कोई वारदात हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक शांति पाल (60)पुत्र मुरारी लाल अपने घर में अकेला रहता था ।वह शराब पीने का भी आदी था।
घर के आसपड़ोस में शांति पाल के परिजन रहते है। शांतिपाल ने अपने घर में एक गाय भी पाल रखी थी । एसओ हाइवे नितिन कुमार ने बताया कि थाना फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टियोलिया गांव में शांति पाल पुत्र मुरारी लाल का शव अपने ही घर में मिला है। शांतिपाल के गले पर हल्के चोट के निशान मिले है। मौके पर मौजूद फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।