News Vox India
खेती किसानीशहर

 खेड़ा और तजपुरा नवदिया में कार्यों की जांच करने पहुंचे डीसी मनरेगा

बरेली। आंवला तहसील के भमोरा क्षेत्र में जिन कार्यों में अनियमितता के आरोपों में ग्राम खेड़ा व तजपुरा नवदिया के ग्राम प्रधानों व सचिवों, तकनीकी सहायकों व रोजगार सेवकों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है। उनको लेकर जिला अधिकारी के निर्देश पर डीसी मनरेगा हबीब अंसारी, डीसी एनआरएलएम योगेंद्र भारती, एपीओ मनरेगा गौरव चौहान, एई आरईडी सुभाष शर्मा वह टीए विमल कुमार की टीम गांव खेड़ा पहुंची। यहां टीम ने नाला निर्माण की जांच की।

Advertisement

 

 

 

रोजगार सेवक दुर्गा प्रसाद ने टीम को बताया कि 4 से 13 जून तक शिव सिंह यादव व महिपाल के खेतों के बीच से धर्मपाल के खेत तक 130 मीटर लंबे व 12 फीट चौड़े नाले का जीर्णोद्धार किया गया था।जिसमें कुल 141 श्रमिक लगे थे, जिसमें 23 जून से 6 जुलाई तक की मजदूरी का कुल भुगतान 1,87,941 रुपए सभी मजदूरों के खाते में ऑनलाइन भेजा गया था। इसके बाद टीम ने तजपुरा नवदिया में भी जांच की।

Related posts

सीएम धामी ने उत्तरायणी के मेले का किया उदघाटन , बोले सूबे में बनेगा गंगा कॉरिडोर

newsvoxindia

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत , एक गंभीर रूप से घायल 

newsvoxindia

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सदस्यता अभियान को आयोजित कार्यशाला को किया संबोधित

newsvoxindia

Leave a Comment