News Vox India
खेती किसानीशहर

दहेज लोभी ससुरालियो ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

शीशगढ़।चार पहिया गाड़ी और सोने के जेवरात की माँग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को ससुरालियो ने पीटकर घर से निकाला।शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।गाँव पंडरी निवासी मनतशा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले पंडरी के ही चाँदबाबू पुत्र अकबर अली के साथ मुस्लिम रीति रिवाज़ के अनुसार हुई थी।शादी में पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज़ दिया था।जिससे ससुराल बाले संतुष्ट नहीं थे।
आए दिन दहेज़ में चार पहिया की गाड़ी और सोने के जेवरात की माँग कर मारपीट कर उत्पीड़न करने लगे।उसके दो छोटे बच्चे हैं।रविवार 16 फरवरी की रात्रि को ससुरालियो ने पीटकर घर से निकाल दिया तथा बिना दहेज़ घर में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी।पूर्व में भी लिखित समझौता हो चुका है।जिसे ससुराल बाले नहीं मान रहे हैं।पुलिस ने पति चाँद बाबू,अकबर अली,हबीवन,गुड्डू,फरजंद व फैजान के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के स्वर्ण जयंती समारोह में आ रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,

newsvoxindia

बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को जारी किया नोटिस,

newsvoxindia

विश्व ह्रदय दिवस आज : 40 के बाद अपने दिल का रखे विशेष ध्यान, इन बातों से बनेगी बात,

newsvoxindia

Leave a Comment