शीशगढ़। ग्राम विल्सा निवासी ग्रामीण वेदपाल पुत्र नेमचंद ने गांव निवासी कोटा डीलर राम औतार पुत्र मंगली पर पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा कर पुलिस से शिकायत की है।
ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि उक्त कोटा डीलर उसे व उसके भाई ताराचंद को कई बार रास्ते में घेर कर हमले का प्रयास कर चुका है। ग्रामीण का कहना है कि उक्त कोटा डीलर दबंग किस्म का आदमी है। पुलिस ने ग्रामीण की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।