News Vox India
खेती किसानीशहर

दबंगो ने रंजिशन महिला को रास्ते में रोककर धारदार हथियार से किया घायल

शीशगढ़।बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला को गाँव के ही लोगों ने रंजिशन रास्ते में रोककर पीटकर धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया।पीड़िता ने घटना की शिकायत शीशगढ़ थाने में की तो पुलिस ने गाँव में ही मारपीट होने की बात कहकर कार्यवाही को बहेड़ी थाने भेज दिया।जबकि तहरीर में महिला ने घटनास्थल शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव कुतक पुर के पास की दिखाई है।घायल महिला सोमवती पत्नी सत्यपाल निवासी ग्राम भोजपुर थाना बहेड़ी ने पुलिस को बताया कि गत 20अगस्त को वह शीशगढ़ में अपनी रिस्तेदारी में जा रही थी कि इसी बीच गाँव कुतक पुर ईंट भट्ठे के पास गाँव के ही लीलाधर,तेजपाल और दो अज्ञात लोगों ने घेरकर मारपीट की और धारदार हथियार से घायल कर दिया।महिला के परिजनों ने घायल महिला का मेडिकल कराकर शीशगढ़ पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।वहीं इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने वताया कि महिला का गाँव में ही झगड़ा हुआ है।जो कि बहेड़ी थाने में आता है।शीशगढ़ थाना क्षेत्र में मारपीट नहीं हुई है।इसीलिए पीड़िता को कार्यवाही को बहेड़ी थाने भेज दिया।

Related posts

मोनिसटर इंडिया की प्रोफाइल चुराकर बेरोजगारों से ढगी करने के गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार   ,

newsvoxindia

रामपुर में नवाब अहमद अली खान द्वारा बनाया गया शिवमंदिर, जहां आपसी भाईचारे के खिलते है फूल,

newsvoxindia

बिथरी चैनपुर में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन, बैठक में महिलाओं -बच्चों से संबंधित दी गई जानकारी , 

newsvoxindia

Leave a Comment