शीशगढ़।साली की शादी में ससुराल आए ग्रामीण से शराब के नशे में धुत दबंगो ने गाली गलौच की विरोध पर मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।
गाँव न्यामत पुर निवासी रमेश पुत्र ओमकार सिंह ने पुलिस को वताया कि गत 19मई को वह अपनी साली की शादी में बीबी बच्चों के साथ ससुराल ग्राम ढकिया आया था।ससुराल में गाँव के ही कपिल,राहुल,व श्याम सुन्दर ने शराब के नशे में गाली गलौच की विरोध करने पर पीटकर घायल कर दिया।