News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़शहर

साइबर ठग ने किसान के खाते से उड़ाए 95 हजार रुपये

 

भोजीपुरा।एक किसान के खाते से फोनपे कस्टमर केयर का मोबाइल नम्बर हैंक करके 95250 रुपये साइबर ठग ने खाते से उड़ाए दिए।घटना की किसान ने भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मझौला सर्वसुख निवासी अफजाल अहमद ने अपने एक परिचित के खाते में दो सितंबर को 1276 रुपये फोन पे किए थे। लेकिन किन्हीं कारणों से रुपये उस व्यक्ति के खाते में रुपये नहीं पहुंचे।तभी अफजाल अहमद ने फोन पे कस्टमर केयर को मोबाइल से काल की।

 

 

 

तभी कस्टमर केयर से बोलने वाले व्यक्ति ने बैंक अकाउंट और आधार कार्ड आदि की जानकारी ले ली। अफजाल अहमद ने बताया कि उसने कस्टमर केयर का कर्मचारी समझकर सारी जानकारी दे दी।इसके बाद उसकी एचडीएफसी बैंक के अकाउंट से 95250 रुपये निकल गए। पीड़ित पहले थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन किसी ने नहीं सुनी। पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर भोजीपुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

खबर विस्तार से : मारपीट का वीडियो वायरल, 4 पर एफआईआर दर्ज,यह है मामला,

newsvoxindia

ग्राम विकास अधिकारी पर सरकारी पैसे को बिना बताए खर्च करने का लगा आरोप,

newsvoxindia

सोने के साथ चांदी के दाम में आई कमी, यह है आज के भाव,

newsvoxindia

Leave a Comment