News Vox India
खेती किसानी

बनाये नाले को मिट्टी से पाटा, मामले की जांच शुरू

फतेहगंज पश्चिमी।कस्बा के मुख्य बाजार में गोयल मार्केट में बनाए जा रहे नाले की साइट से कुछ दुकानदारों ने ताजा बनी नाले की दीवार से कुछ घंटों बाद ही मिट्टी भर दी गई जिसकी शिकायत ठेकेदार के द्वारा नगर पंचायत ईओ व जेई को दी गई है।

Advertisement

 

साथ ही ठेकेदार ने बताया कि नाले की दीवार का निर्माण बुधवार की शाम को प्लास्टर के साथ ही बनाया गया और बृहस्पतिवार को सुबह आकर देखा तो नाले की दीवार से मिट्टी का पटान मार्केट के कुछ दुकानदारों के द्वारा कर दिया गया जिससे ताजा बनी दीवार की नमी खुश्क न होने पर गिर सकती है। साथ ही ठेकेदार ने बताया कुछ दुकानदार छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे।

 

चेयरमैन इमराना बेगम ने ठेकेदार के द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत कर्मचारियों को भेज जांच के बाद कार्यवाही भरोसा दिया है।ईओ शिवलाल राम ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत पर जेई सरोज कुमार को मौके पर भेज जांच कराई गई है।

Related posts

पानी लगा रहे किसान की से ट्रैक्टर से से दबकर हुई दर्दनाक मौत

newsvoxindia

सांड़ के हमले में घायल किसान की उत्तराखंड के ऋषिकेश के अस्पताल में मौत

newsvoxindia

धनु राशि के जातक नए दोस्तों से बनाये दूरी ,जाने अपना दैनिक राशिफल

newsvoxindia

Leave a Comment