आंवला। आंवला तहसील क्षेत्र के गांव भरताना निवासी बदन सिंह ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया मेरे घर से घेर तक 8 फीट चौड़ी गली है तथा गली में पशु बांध देते हैं और गोबर आदि डाल रहे हैं। जिसके कारण निकलने में परेशानी हो रही है छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय जाते हैं और मेरी दीवार के सहारे भी पशु बांध रहे हैं। जिससे दीवार गिरने की आशंका है नींव से ईंटें निकाल दी है जिससे कभी भी दीवार गिर सकती है।
जब मना किया तो झगड़ा करने पर आमादा हो गए तथा मेरे भाई की पत्नी ने जब मना किया तो उसके साथ भी मारपीट की। जिसकी थाना भमोरा में पुलिस से शिकायत की तो पुलिस द्वारा गोबर पशु हटवाने के लिए कहा गया था फिर भी वह नहीं माने। पीड़ित ने गली से गोबर और पशु हटवाने की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 15