News Vox India
खेती किसानी

पशु  बांधकर और गोबर डालकर रास्ता बंद करने के मामले में एसडीएम से शिकायत

आंवला। आंवला तहसील क्षेत्र के गांव भरताना निवासी बदन सिंह ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया मेरे घर से घेर तक 8 फीट चौड़ी गली है तथा गली में पशु बांध देते हैं और गोबर आदि डाल रहे हैं। जिसके कारण निकलने में परेशानी हो रही है छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय जाते हैं और मेरी दीवार के सहारे भी पशु बांध रहे हैं। जिससे दीवार गिरने की आशंका है नींव से ईंटें निकाल दी है जिससे कभी भी दीवार गिर सकती है।

Advertisement

 

 

जब मना किया तो झगड़ा करने पर आमादा हो गए तथा मेरे भाई की पत्नी ने जब मना किया तो उसके साथ भी मारपीट की। जिसकी थाना भमोरा में पुलिस से शिकायत की तो पुलिस द्वारा गोबर पशु हटवाने के लिए कहा गया था फिर भी वह नहीं माने। पीड़ित ने गली से गोबर और पशु हटवाने की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Related posts

नवागत एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने  संभाला चार्ज ,पहले दिन सुनी फरियादियों की शिकायत,

newsvoxindia

सांडो के लड़ाई से एक कार के टूटे शीशे, कई मोटरसाइकिले हुई क्षतिग्रस्त

newsvoxindia

भारी बारिश के बाद विकराल रूप दिखा रही नदियाँ, गांवों में घुसा पानी; पलायन को मजबूर  ग्रामीण

newsvoxindia

Leave a Comment