News Vox India
खेती किसानीशहर

पानी मे डूबकर बुजुर्ग महिला की मौत ,6 दिन बाद मिला शव

राजकुमार ,
फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)। थाना क्षेत्र के सतुईया पट्टी में एक बजुर्ग महिला की पानी मे डूब कर दर्दनाक मौत हो गई।6 दिन पहले महिला कंधोर खिलाने को घर से मायके के लिये निकली थी। लेकिन जब महिला मायके नहीं पहुंची तो परिजनों ने मीरगंज थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।इसी बीच रविवार को सुबह खेत पर धान लगाने को पानी लगा रहे गांव के व्यक्ति ने पानी उतराता देखा तो  गांव के प्रधान को सूचना दी।प्रधान की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गये। लोगों के सहयोग से खेत के गहरे कड़े से अज्ञात शव को बाहर निकलवाया गया एवं पहचान का प्रयास किया गया साथ ही  जनपद के सभी थानों को फोटोग्राफ भेजकर सूचना दी  गई ।
तब पता चला कि  मीरगंज में एक महिला की गुमशुदगी
दर्ज है। गुमशुदगी के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। परिजन मौके पर पहुँचे आये बेटे सूरज पाल ने शव को देखा और महिला  की पहचान मुन्नी देवी पत्नी प्रेमपल निवासी ग्राम सिंधौली थाना मीरगंज उम्र 60 वर्ष के रूप में की।बेटे ने बताया कि उसकी मां  मुन्नी देवी  9 जुलाई मंगलवार को सुबह घर निकली थी।उन्हें मायके ग्राम जोगीठेर थाना सीबीगंज जाना था। लेकिन उससे पहले मौसी गोमती पत्नी भगवान दास के घर ग्राम सतुईया जाना था। मौसी की बेटी की शादी इसी साल हुई थी। दोनों बहने एक साथ मायके में जाकर पूजा कर कंधोर खिलाती।
वह मीरगंज से किसी वाहन ने उन्हें पट्टी गांव के पास साबुन फैक्ट्री पर उतार दिया।मुन्नी देवी ग्राम सतुईया रास्ते से न जाकर खेतों के रास्ते बहन गोमती के पास जा रही थी। मेड़ पर पैर स्लिप करने के कारण गहरे गड्ढे में गिर गई।और पानी मे डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने थाना मीरगंज पर 9 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।मुन्नी देवी की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया।म्रतक की 6 बेटी और 4 बेटे है।

Related posts

त्योहार को त्योहार की तरह मनाएं,अराजकता से नहीं

newsvoxindia

आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित ने दी आत्मदाह की धमकी

newsvoxindia

असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है विजय दशमी का पर्व दशहरा

newsvoxindia

Leave a Comment