आंवला। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की ओर से एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें आचार संहिता के बाद इफको की ओर से की गई वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन तेज करने को लेकर चर्चा तेज हुई है । आंवला तहसील कार्यालय के सामने चल रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर हुई बैठक में प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह ने कहा इफको में रोजगार पाने के लिए भूदाता किसान कई दिनों से धरना दे रहे हैं। परंतु शासन प्रशासन और इफको प्रबंधन ने उनकी सुध नहीं ली है।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद आंदोलन तेज करेंगे। आगामी 10 जून को बड़ी पंचायत की जाएगी जिसमें तहसील और जिले के तमाम पदाधिकारी और भूदाता किसान शामिल होंगे। इस दौरान महाराज सिंह यादव, ओम शंकर सक्सेना, पंकज कुमार शर्मा, बसंत कुमार मौर्य, वीर सिंह यादव, रामस्वरूप मौर्य, लखन मौर्य, जानकी प्रसाद मौर्य, विजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश मौर्य, बलवीर सिंह, जगन्नाथ मौर्य, जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।