आंवला। आंवला नगर में सट्टा होने को लेकर भारतीय जनता मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सैय्यद अकबर अली ने अपने पदाधिकारियों के साथ थाना पहुंचकर कोतवाल सिद्धार्थ सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया नगर के मोहल्ला गोसिया चौक सैय्यदान में होने वाले सट्टे में बाहर के लोग आते हैं और युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। जिसके कारण मोहल्ले के लोगों को भारी समस्या हो रही है। उन्होंने उक्त मामले में जांच करा कर उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हमारा संगठन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष सैय्यद अकबर अली, रिजवान, आमिर, फैजान खान, सागर अली, सनी अहमद, मारूफ रजा, रोहित खान, शाकिब, सलमान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।